पुलिस ने सोमवार शाम को रायपुरिया घाट पर चिता से शव को लिया था कब्जे में
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के डकही मगन दिवाना गांव में विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मंगलवार को मृतका 28 वर्षीय सीता देवी के पिता राजनाथ पटेल की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति सास ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। बता दें की स्थानीय थाना क्षेत्र के डकही गांव के मगन दिवाना बस्ती में सोमवार को एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
बताया जाता हैं की किसी बात से नाराज होकर सीता देवी पत्नी अजीत पटेल ने रक्षा बंधन के दिन सोमवार को दोपहर बाद रहस्यमय परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन सीता देवी को लेकर एक निजी चिकत्सालय लेकर गए जहा डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजन बिना मृतका सीता देवी के मायके वालों को सूचना दिए बगैर शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रायपुरिया घाट नारायनपुर लेकर चले गए।
इसी बीच किसी ने अहरौरा थाने पर सूचना दे दिया सूचना पाकर नारायनपुर स्थित रायपुरिया घाट पहुंची पुलिस ने चिता पर रखे गए शव को कब्जे लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की मृतका सीता देवी के पिता राजनाथ पटेल की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।