चहनियां चंदौली । क्षेत्र के जगनाथपुर गांव की रहने वाली वरिष्ठ समाजसेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा चहनियां सकलडीहा रोड पर बसंफोर बस्ती में जाकर दीपावली पर बच्चों में मिठाइयां एवं बुजुर्गों में अंगवस्त्र बांटा गया। डॉ मौर्य के द्वारा यह कार्य विगत कई वर्षों से आरंभ किया गया है, जिससे समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आया है।जहां पर लोग अपने घरों में दीपावली,होली पर आनंद लेते थे।बच्चों के जन्मदिन पर अपने घर पर,बड़े-बड़े होटलों में जन्मदिन मनाते थे लेकिन डॉ मौर्य के सकारात्मक प्रयास से आज असहाय, बस्तियों में लोग जाकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं दीपावली,होली अन्य त्योहारों पर मिठाइयां, कपड़े,जूते, जरूरत की सामग्री बांट रहे हैं,आपके द्वारा यह कार्यक्रम शुरुआत किया गया था जो समाज में अब परिवर्तन के रूप में दिखाई दे रहा है।
आपका यह कारवां यहीं नहीं रुका आपके द्वारा कोविड-19 के दौरान शुरुआत में सर्वप्रथम अपने गांव सेनीटाइजर,साबुन का वितरण किया गया था इसी क्रम में आपके द्वारा क्षेत्र के अगल-बगल ईट भट्टों पर भी खाद्य-सामग्री बलुआ थाना प्रभारी के संरक्षण में वितरण किया गया था। आज वर्तमान परिवेश में जहां लोग सम्मान पाना चाहते हैं सम्मान देना नहीं चाहते वही इस क्रम तो तोड़ते हुए डॉ सरिता मौर्य के द्वारा लोगों को सम्मान देने की प्रक्रिया को जारी रखा गया है और यह अनवरत कर भी रही हैं समाज में इसका भी सकारात्मक असर भी पड़ है आपके द्वारा महिला उत्थान,विधवा महिला सम्मान,प्रशासन और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए सेमिनारों का आयोजन भी किया जाता है, मतदाता जागरूकता में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया है,पर्यावरण की समस्या के लिए वृक्षा रोपण व अन्य समाज उपयोगी कार्य आपके द्वारा बराबर किए जाते हैं आप अपने जीवन का अमूल्य समय समाज में हमेशा समर्पित करती रहती हैं।