सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद व सभासद के नैतिक में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गौशाला पूजा कर पशुओं की सेवा व पूजा अर्चना की गई ।
नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद में बताया कि प्रमुख सचिव , पशुधन अनुभाग-2. उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर समारोह पूर्वक गौ-पूजन का कार्यक्रम सोमवार को मध्यान्ह 12 बजे रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय के बच्चों को गौ आश्रय स्थल में लाकर डा० अजय मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सोनभद्र द्वारा गो पालन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष रूबी प्रशाद द्वारा भी गो-पालन के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अपील की गयी कि अपने पालतू पशुओं को निष्ठा और प्रेम के साथ उनकी सेवा करें और गोवंशों को नगरीय क्षेत्र में छुट्टा विचरण करने के लिए न छोड़े।
गौ पूजन कार्यक्रम में अग्रवाल समाज, राबर्ट्सगंज , सोनभद्र के द्वारा निराश्रित गोवंशों को लगभग 10 कुन्तल पशु आहार, चूनी, गुड़ एवं हरी सब्जियां खिलायी गयी। अग्रवाल समाज द्वारा प्रतिमाह गौसेवा का कार्यक्रम गौशाला में किया जाता है। जिसके लिए अध्यक्ष द्वारा उन्हे साधुवाद दिया गया।
उक्त अवसर पर नगर पालिका परिषद के सदस्यगण, डॉ० अशोक कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोनभद्र, अग्रवाल समाज के विमल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार जालान, धर्मराज जैन, अग्रवाल समाज के महिला मंडल से चित्रा जालान, उषा जैन, रोशनी, अंजू आदि के साथ ही नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी,अवर अभियन्ता मनीष कुमार, विमलेश लाल, अजीत कुमार सिंह, निजामुद्दीन गौशाला प्रभारी, आकाश रावत, सफाई नायक आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।