नगर पालिका अध्यक्ष ने किया नगर पालिका इंटर कालेज का निरीक्षण

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका क्षेत्र  के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज का शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने निरीक्षण किया।पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने  निरीक्षण में क्लास रूम में जाकर शिक्षण कार्य की स्थिति देखा और  बच्चों से वार्ता कर क्लास रूम में पढ़ाई की स्थिति जाना। बच्चों ने नगर पालिका अध्यक्ष को बताया की हम लोगो के सभी क्लास चलते हैं ।

इसी तरह बारी बारी सभी क्लास रूम में जाकर शिक्षण कार्य की स्थिति देखा और बच्चों से वार्तालाप किया और प्रधानाचार्य नन्द लाल दिवाकर को आवश्यक दिशा निर्देश  दिया की सभी क्लास रूम में नगर पालिका अध्यक्ष का मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए ताकि किसी भी बच्चों को कोई परेशानी हो तो वह तुरंत हमें सूचना दे सके । साथ ही प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण बच्चों को बैठाने में दिक्कत होती है जिस पर पालिका अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इसकी व्यवस्था कराई जाएगी ताकि विद्यालय में बच्चों को बैठाने में कोई दिक्कत न हो सके। इस दौरान सभासद  इरशाद आलम, हिमांशु केसरी, नगर पालिका कर्मचारी नीतीश कुमार,बबलू सोनकर, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.