BSP: संयंत्र के नगर सेवा विभाग ने लक्ष्य से अधिक राजस्व एकत्र कर कीर्तिमान बनाया

Spread the love

रायपुर। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग ने विगत वित्त 2023-24 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करके सफलता अर्जित की है। विगत वित्त वर्ष में नगर सेवा विभाग ने 100.55 करोड़ रूपये का राजस्व एकत्र कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। आलोच्य वर्ष में नगर सेवा विभाग को 97 करोड़ राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य था। इसकी तुलना में 100.55 करोड़ रूपये का राजस्व एकत्र किया है। 

वित्त वर्ष की श्रेष्ठ निष्पादन के साथ समाप्ति पर संयंत्र बिरादरी को बधाई देने के लिये संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के नेतृत्व में संयंत्र प्रबंधन की टीम ने प्रत्येक विभाग में जाकर संयंत्र बिरादरी के सदस्यों को सफल विगत वर्ष की पूर्णता के लिये बधाई दी और श्रेष्ठ निष्पादन के लिये सभी सदस्यों की व्यक्तिगत तौर पर सराहना की। इसी कड़ी में विगत 6 अप्रैल, 2024 शनिवार को संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग पहुँच कर अधिकारियों और कार्मिकों से मुलाकात कर बधाई दी और नये वित्त वर्ष के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये शुरू से ही प्रयास करें। 

नगर सेवा विभाग ने विगत वित्त वर्ष 2022-23 में 91.75 करोड़ राजस्व की प्राप्ति की थी। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में 100.55 करोड़ का राजस्व एकत्र कर लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 2021-22 में 86.26 करोड़, वित्त वर्ष 2020-21 में 80 करोड़ रूपये और वित्त वर्ष 2019-20 में 66.49 करोड़ रूपये राजस्व एकत्र किया था। वर्ष 21 एवं 22 में करोना महामारी के बावजूद नगर सेवा विभाग ने राजस्व एकत्र करने में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की थी। 

नगर सेवा विभाग ने राजस्व वसूली के लिये विशेष रूप से प्रयास कर 31 मार्च, 2024 के पूर्व अपने लक्ष्य को पार करने में सफल रहा। इसके लिये नगर सेवा विभाग ने इनफोर्समेंट विभाग के मदद से लम्बित प्रकरणों पर भी कार्यवाही की। संयंत्र प्रबंधन ने चालू वित्त वर्ष में नगर सेवाएं विभाग को और अधिक राशि एकत्र करने का लक्ष्य दिया है। 

नगर सेवा विभाग ने विगत वित्त वर्ष 2023-24 में 76 डिक्री के प्रकरणों को लागू किया और 137 आवासों को अनाधिकृत कब्जों से मुक्त करवाया और पेनाल्टी भी वसूली गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.