मुंबई में 5 मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने की वजह से 2 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गयी। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार की रात 11 बजकर 10 मिनट पर अचानक से विक्रोली इलाके के कैलाश बिजनेस पार्क में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश भी हुई थी। अधिकारी के अनुसार, दमकल कर्मी सूचना मिलने के पश्चात जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा खतरनाक तरीके से लटका हुआ है जबकि छज्जे का कुछ हिस्सा निचे गिर चूका था।
उन्होंने कहा, दमकलकर्मियों ने खतरनाक तरीके से लटक रहे हिस्से को सावधानीपूर्वक हटाया। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के पहुंचने से पूर्व स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति (38) और 10 वर्षीय एक लड़के को राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इससे पहले 5 जून को यहां माहिम इलाके में एक मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था।