नई दिल्ली ! आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज शाम साढ़े छह बजे शिमला के रिज मैदान पर एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । शिमला में रिज पर ही सरस मेले की भी शुरुआत हो रही है । उसी मेले के साथ-साथ इस प्रदर्शनी का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो ऑफ़ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन द्वारा किया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी 25 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी।इस एग्जिबिशन के माध्यम से लोगों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में जानकारी दी जाएगी । साथ ही इस प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी स्थान दिया गया है । इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विकास यात्रा को भी इस प्रदर्शनी में चित्रित किया गया है।आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हो रही इन प्रदर्शनियों का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में आयोजित होने वाले होली महोत्सव से सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा की गई थी।