सांसद खेल प्रतियोगिता बबुरी में सम्पन्न 

Spread the love

 बबुरी, चन्दौली ।  सांसद खेल एवं साँस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता दिनाँक 04 फरवरी 2024 को  ब्लॉक  बबुरी के अशोक इंटर कालेज मे जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया।  चंदौली सांसद खेल एवं साँस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का उद्घाटन डा0 महेंद्र नाथ पांडेय, मंत्री भारी उद्योग भारत सरकार  के कर कमलों द्वारा किया गया। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल एवं कबड्डी महिला/ पुरुष वर्ग के  खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को  डा महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रैक सूट पुरस्कार स्वरुप  वितरित किया गया।

प्रतियोगिता मे महिला कबड्डी विजेता टीम  चंदौली व उपविजेता टीम बरिया, पुरूष वर्ग कबड्डी विजेता टीम  बिसौरी व उपविजेता टीम जसुरी, महिला वॉलीबाल विजेता टीम  MTIC व उपविजेता टीम जसूरी, कुश्ती मे महिला व पुरूष एवं 100, 200, 400 व 800मी दौड़ मे प्रथम स्थान क्रमशः खुशी सिंह, रवीना, सुमन तिवारी व सुमन तथा पुरूष वर्ग 100, 200, 400 व 800 मी दौड़ मे  प्रथम स्थान सुनील कुमार, सत्यदीप, अमर दीप  ने स्थान प्राप्त किए।   प्रतियोगिता मे  पूर्व जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. सुरेंद्र नाथ सिंह, जिला महामंत्री भा.ज.पा. जितेंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर एवं बी.डी.ओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.