नागपुर। शुक्रवार को सांसद (रामटेक) श्यामकुमार जी बर्वे ने महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुनील केदार के साथ एनटीपीसी मौदा का दौरा किया। इस दौरे में क्षेत्रीय प्रशासन का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ, जिसमें आसपास के गांवों के सरपंच, जन प्रतिनिधि और परियोजना-प्रभावित व्यक्ति (पीएपी) शामिल थे।
दौरे केे दौरान डी.आर. देहुरी, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी मौदा, और सागर रंजन साहू, मानव संसाधन प्रमुख, एनटीपीसी मौदा, ने अन्य एनटीपीसी अधिकारियों के साथ एनटीपीसी मौदा के पीएपी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और संबोधित किया।