*फल,फुल,सब्जियों,मशाला कार्यकम,मौनपालन, मशीनीकरण,आधारभूत स्ट्रक्चर में पाली हाउस, शेडनेट हाउस,प्याज भण्डारन गृह,कोल्ड स्टोरेज की सब्सिडी पर दी गई जानकारी*
भदोही / एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय औद्यानिक कृषक संगोष्ठी का मा.सासंद रमेश चंद्र बिंद,विधायक औराई दीनानाथ भास्कर,मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया।
गोष्ठी के आरम्भ में जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव द्वारा गोष्ठी में आये हुए सभी सम्मानित लोगों का बुके देकर स्वागत किया गया,साथ ही विभाग में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत फल, फुल, सब्जियों, मशाला कार्यकम, मौनपालन, मशीनीकरण, आधारभूत स्ट्रक्चर में पाली हाउस, शेडनेट हाउस, प्याज भण्डारन गृह, कोल्ड स्टोरेज, की सब्सिडी, पैर्टन के बारें में अवगत कराया गया उसके बाद पी०डी०एम०सी० एवं पी०एम०एफ०एम०ई० योजनाओं में जनपद का स्थान प्रदेश में 10 और 15 वें स्थान पर है, जनपद में अच्छा कार्य हो रहा है।
सासंद रमेश चंद बिंद द्वारा कृषकों को विभाग में संचालित योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर द्वारा अपने संबोधन में योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु कृषकों को प्रेरित करते हुए राजकीय गंगा नर्सरी के सृद्धणीकरण हेतु अगले वित्तीय वर्ष हेतु सहायता धनराशि शासन से उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों को विभाग में संचालित समस्त योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित करते हुए विभाग से प्रगतिशील कृषकों को मशीनीकरण कार्यकम ट्रैक्टर श्री समरनाथ दिक्षीत, श्री रामचन्द्र दूबें, श्री शिवशंकर यादव, पावर ट्रिलर कार्यकम में श्री संजय मौर्या, श्रीमती शिव देवी, साथ ही 10 प्रगतिशील कृषकों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में आये कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र वेजवा के वैज्ञानिक डा० विश्वेन्दु द्विवेदी द्वारा टपक एवं फौव्वारा सिंचाई अपनाने पर विशेष बल दिया गया, वैज्ञानिक डा० अजित कुमार चतुर्वेदी ने सब्जियों की खेती, संरक्षित खेती पॉली हाउस / ग्रीन हाउस, नेट हाउस, लोटनल के बारे में कृषकों को विशेष जानकारी दी में जल प्रबंधन हेतु ड्रिप / स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाने पर प्रकाश डाला, डा० आर०पी० चौधरी द्वारा जैविक खेती पर चर्चा करते हुए कृषकों को प्रेरित किया गया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव द्वारा संगोष्ठी में आये कृषकों को सधन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया।