मेजा ऊर्जा निगम में सांसद रीता जोशी की उपस्थिति में एम ओ यू पर हस्ताक्षर

Spread the love

मनोज पांडेय 

प्रयागराज।  मेजा ऊर्जा निगम (एमयूएनपीएल) ने अपने परियोजना प्रभावित गांवों के 30 उम्मीदवारों को 90-दिवसीय आवासीय कार्यक्रम के लिए प्रायोजित करने के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), लखनऊ के साथ एक समझौता–ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। लखनऊ में CIPET परिसर में कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार प्लास्टिक प्रसंस्करण में मशीन ऑपरेटर सहायक बनने हेतु 480 घंटे लंबे सर्टिफिकेशन कार्यक्रम में प्रशिक्षित होंगे।

समझौते पर प्रयागराज के संसद सदस्य, प्रो. (डॉ.) रीता बहुगुणा जोशी और एमयूएनपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। समझौते में एमयूएनपीएल की ओर से अखिल के.पी. पट्टनायक, एजीएम (एचआर) एवं सिपेट की तरफ से रतन कुमार, निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट लखनऊ केंद्र ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर बोलते हुए, सांसद महोदया ने सरकार द्वारा शुरू किए गए कौशल भारत मिशन के अनुरूप आयोजित इस पहल के लिए एमयूएनपीएल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एमयूएनपीएल को ग्रामीण महिलाओं और युवाओं की आय बढ़ाने के लक्ष्य के साथ भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहने का सुझाव दिया। एमयूएनपीएल के सीईओ सुनील कुमार ने इस अवसर पर अपना बहुमूल्य समय देने के लिए सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया और समाज के वंचित वर्गों के कल्याण एवं विकास के लिए अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत प्रयास जारी रखने के लिए मेजा ऊर्जा निगम की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.