सीसीएल एवं EdCIL इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन’

Spread the love

 रांची। प्रोजेक्ट डिजिटल विद्या’ अंतर्गत झारखंड के 8 जिलों (राँची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, चतरा, गिरिडीह एवं पाकुड़) के 193 सरकारी स्कूलों में 1 स्मार्ट क्लास और 1 ICT लैब के अधिष्ठापन हेतु कोल इंडिया की अनुषंगी – सेंट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड एवं EdCIL इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) सम्पन्न हुआ।

कंपनी की सीएसआर निधि द्वारा 26.13 करोड़ रुपये के लागत से इनके अधिष्ठापन के अतिरिक्त स्थानीय पाठ्यक्रम आधारित डिजिटल सामग्री, शिक्षक प्रशिक्षण एवं 3 वर्षों तक उपकरणों का  रखरखाव शामिल है। यह पहल कोयला मंत्रालय के विज़न के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कोयला खनन वाले जिलों के सरकारी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से युक्त कर ग्रामीण छात्रों तक आधुनिक शिक्षण पद्धति उपलब्ध कराना है। अवसर विशेष पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक)  हर्ष नाथ मिश्र  महाप्रबंधक(सीसीएल) एस एस लाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.