अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एव स्टेट बैंक के बाहर सड़क के किनारे खड़ी मोटरसाईकिल सोमवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे चोरी हो गई। काफ़ी खोजबीन के बाद जब बाइक का पता नही चला तो देर शाम बाइक स्वामी बैकुंठ अग्रहरि निवासी गोला कन्हैया लाल ने पुलिस को तहरीर दी। बैकुंठ अग्रहरि ने अपने तहरीर में पुलिस को बताया की सोमवार को लगभग ढाई बजे बैंक के काम से बैंक ऑफ बड़ौदा मोटरसाईकिल से गए थे और बाइक बैंक के नीचे सड़क के किनारे खड़ी करके बैंक में गए आधा घंटा बाद जब वापस आए तो मोटरसाईकिल गायब थी। बता दें की बैंक ऑफ बड़ौदा प्रथम फ्लोर पर है। ग्राउंड फ्लोर पर स्टेट बैंक है। चौकी प्रभारी मनोज राय ने बताया की बैंक सहित आसपास लगे सी सी कैमरे के माध्यम से बाइक चोर को देखने का प्रयास किया जा रहा है।