एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मोटर साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन 

Spread the love

सोनभद्र/ भारत सरकार के दिशानिर्देश अनुसार पूरे देश-भर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मनाया जा रहा है। इसी के तहत एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में एनटीपीसीशक्तिनगरसीआईएसएफ़ यूनिट, एनटीपीसी विंध्याचल सीआईएसएफ़ यूनिट, एन सी एल सीआईएसएफ़ यूनिट, स्थानीय पुलिस प्रशासन, एनटीपीसी कर्मी एवं प्रतिनिधि गण , पत्रकार गण के सम्मिलित प्रयास से विशाल मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस  तिरंगा यात्रा में 250 सीआईएसफ के जवानों एवं आम जनों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। इस तिरंगा रैली का प्रदर्शन  एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत विहार कॉलोनी गेट नंबर- 2,रविवार बाजार पीडबल्यूडी मोड से बस स्टैंडमार्केट एवं नजदीकी बस्तियों में किया गया।  मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक,एनटीपीसी सिंगरौलीद्वारा किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोस्वामी ने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान हेतु आम जन को प्रेरित किया गया एवं सभी को अपने घर पर तिरंगा लगाने हेतु आग्रह किया। इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जन को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक करना था। 

इस बाइक तिरंगा रैली का आयोजन में सीआईएसफ यूनिट, एनटीपीसी  शक्तिनगर, एनटीपीसी विंध्याचल,एनसीएल के इकाई प्रभारी के नेतृत्व में सीआईएसएफ जवानों ने भाग लिया।  न्यूज़ चैनल एवं अखबार के माध्यम से सीआईएसफ यूनिट द्वारा भी सभी क्षेत्रवासियों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया गया।

इस अवसर परश्री बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली, एस के झा ,कमांडेंट सीआईएसफ यूनिट (एनसीएल सिंगरौली), पंकज बालियान ,डिप्टी कमांडेंट (प्रभारी सीआईएसफ यूनिट एनटीपीसी  विंध्याचल), वी. विधुन,डिप्टी कमांडेंट,(एनटीपीसी सिंगरौली),   वरुन पांडे,सहायक कमांडेंट, एके आर्या,  नागेश कुमार सिंह,थाना प्रभारी, शक्तिनगर,एवं सीआईएसएफ कर्मी , एनटीपीसी सिंगरौली वरिष्ठ अधिकारीगणद्वारा प्रतिभाग किया गया। इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतु यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, एनटीपीसी कर्मी,  पत्रकार बंधु एवं आम जन भी  उपस्थित रहें । इसके साथ ही एनटीपीसी सिंगरौली सी एस आर द्वारा द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया जा रहा है एवं एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा आवासीय परिसर स्थित विद्यालयों , क्लब में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.