नौगढ़ में घरेलू हिंसा का मामला : चार बच्चों की मां ने तोड़ी चुप्पी

Spread the love

पति की दरिंदगी की शिकार हुई पत्नी, पुलिस ने दर्ज किया केस 

चंदौली। जिले की नौगढ़ तहसील में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ ऐसी शिकायत दर्ज कराई है जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया।

*16 साल की शादी, चार बच्चों की मां, और ऐसी हैवानियत* 

मायके में रह रही पीड़िता ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया की शादी को 16 साल हो चुके हैं और वह चार बच्चों की मां है। मेरा पति 18 दिसंबर की रात, शराब के नशे में चूर होकर घर आया और उसने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। पहले उसने लात घुसों से बेरहमी से पिटाई की और फिर हैवानियत की हदें पार करते हुए प्राइवेट पार्ट को क्षत विक्षत कर दिया। 

*यह पहली बार नहीं था- पीड़िता की दर्द भरी दास्तां*

महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है, लेकिन इस बार उसने सारी सीमाएं तोड़ दी। उसकी चीखें सुनने वाला कोई नहीं था, और वह रात भर दर्द सहती रही। थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया  कहा कि मामले की जांच की जा रही है, और दोषी को कड़ी से कर दी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। 

*सवाल उठता है … कब रुकेगी घरेलू हिंसा?*

यह घटना सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि समाज की उसे कड़वी सच्चाई को उजागर करती है, जहां महिलाओं को उनके ही घर में सुरक्षित नहीं रखा जा रहा। ऐसी घटनाएं केवल कानून की सख्ती से नहीं, बल्कि समाज की मानसिकता बदलने से भी रूक सकती है। ‌ इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि चुप्पी तोड़ना और अन्याय के खिलाफ खड़ा होना ही समाधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.