दिल्ली में सबसे अधिक गाड़ियों की होती है चोरी

Spread the love

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गाड़ियों की चोरी होना बेहद आम है। दिल्ली में आए दिन गाड़ियां चोरी होती रहती है, कभी भरे बाजार से तो कभी लोगों के घर के बाहर से। गाड़ी चोरी होने की घटना में दिल्ली सबसे ऊपर है। दिल्ली में कई ऐसे इलाके हैं जहां से गाड़ियों की चोरी आसानी से होती है। इसमें भजनपुरा और उत्तम नगर सबसे ज्यादा चोरी वाले इलाके है। लगातार दूसरा साल है जब इन इलाकों से सबसे अधिक गाड़ियों की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके अलावा 3 नए इलाके भी सामने आए हैं, जहां से गाड़ियों की चोरी होने की घटनाएं सबसे अधिक दर्ज हुई है। इसमें शाहदरा, पटपड़गंज और बदरपुर शामिल है।

ये रिपोर्ट इंश्योरेंस प्रोवाइड कंपनी ‘एको’ ने निकाली है। कंपनी की रिपोर्ट ‘थेफ्ट एंड द सिटी’ में कुल 6 शहरों में हुई स्टडी की रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में गाड़ी चोरी होने के मामले सबसे अधिक सामने आए है। गाड़ियां चोरी होने की सूची में दूसरे नंबर पर चेन्नई और तीसरे नंबर पर बेंगलुरु आता है। वहीं हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता उन शहरों में शुमार हैं जहां सबसे कम गाड़ियां चोरी होने की घटना दर्ज हुई है।

रिपोर्ट की मानें तो वर्ष 2022 से 2023 तक गाड़ियां चोरी होने की घटना में दोगुना का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में सबसे अधिक गाड़ियां चोरी होती है। मगर बीते वर्ष की तुलना में दिल्ली में गाड़ी चोरी होने की घटना में इस वर्ष मामूली सी कमी देखने को मिली है। वर्ष 2022 में भारत में जितनी गाड़ियों की चोरी हुई है उनमें से 56 प्रतिशत गाड़ियों की चोरी अकेले दिल्ली में ही हुई है। वर्ष 2023 में ये आंकड़ा 37 प्रतिशत पर आ गया था। 

वहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि दिल्ली, NCR में गाड़ियों की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। दिल्ली एनसीआर में हर 14 मिनट में एक गाड़ी की चोरी की घटना होती है। रोजाना दिल्ली एनसीआर में 105 गाड़ियां चोरी की जाती है। रिपोर्ट की मानें तो सप्ताह के कुछ खास दिन भी हैं जब चोरी की घटनाएं अधिक होती है, जिसमें मंगलवार, रविवार और गुरुवार का दिन शामिल है। इन तीन दिनों में सबसे अधिक गाड़ियां चोरी होने की रिपोर्ट सामने आई है। इन आंकड़ों के बाद जनता के लिए जरुरी है कि वो अपनी गाड़ी की सुरक्षा का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.