शिविर में आए 27 राज्यों के 500 से अधिक युवाओं ने किया जयपुर दर्शन

Spread the love

  जयपुर/   गांधीवादी डॉ. एस एन सुब्बाराव की याद में राजस्थान राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, जयपुर में शुरू हुए पांच दिवसीय शिविर के चौथे दिन राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर के पांचवे दिन राष्ट्रीय युवा योजना के कार्यकारिणी समिति के सदस्य सुकुमार ने जयपुर में इक्कठा हुए  27 राज्यों से आए लगभग 500 से अधिक युवाओं को संबोधित किया। पांचवे की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई।इसके साथ ही विख्यात गांधीवादी एस.एन सुब्बाराव के द्वारा रचित गीतों को  सामूहिक रूप से युवाओं ने गाया और श्रद्धांजलि अर्पित की। 

श्रद्धांजलि बतौर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रण सिंह परमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि युवाओं को राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त युवाओं ने पांचवे दिन जयपुर दर्शन किया। जिसमे आमेर किला, हवा महल,जंतर मंतर, अल्बर्टन म्यूजियम, बिरला मंदिर आदि के भ्रमण किए। साथ ही एकजुट हुए युवाओं ने श्रमदान ,भाषा प्रशिक्षण सत्र, रैली सहित सांस्कृतिक आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । आयोजन में प्रसिद्ध अधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना ,राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रण सिंह परमार, राज्य महिला सदन की अध्यक्ष जाहिदा शबनम आदि उपस्थित रहे। हनुमान शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।

पांचवे दिन के अंतिम सत्र सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन ग्राम सेवा समिति की ओर से नवलखा स्टेडियम, आमेर में आयोजित किया गया।  इस मौके पर इंडोनेशिया से आए गांधीवादी इन्दिरा उदीयाना, हनुमान शर्मा,रामदयाल, बिहार के गांधीवादी पत्रकार प्रेम कुमार,मनीष शर्मा, प्रसून लतांत, संजय कुमार, हरी विश्वास आदि उपस्थित थे। इस मौके पर देशभर के 28 राज्य से एकजुट हुए 500 से अधिक युवाओं ने आज भी आमेर में तिरंगा यात्रा निकालकर एकता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.