राउरकेला।सेल,राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ओडिशा खान समूह से संबंधित बरसुआ लौह खदान और तालदिही लौह खदान ने अपनी सीएसआर शैक्षिक पहल के तहत टेंसा यूपी स्कूल और चोरधरा हाई स्कूल के छात्रों को 875 स्कूल बैग और अध्ययन किट वितरित किए।
टेंसा यूपी स्कूल में आयोजित एक समारोह में,मुख्य महाप्रबंधक (खान-बीआईएम, टीआईएम,केआईएम),हिमांशु मिश्रा ने समारोह की अध्यक्षता की और छात्रों को अध्ययन किट सहित 285 स्कूल बैग के वितरण की शुरुआत की।छात्रों को संबोधित करते हुए मिश्रा ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को जीवन में सफल होने में मदद करने के लिए निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),एन सी पंडा,सहायक महाप्रबंधक (सिविल-सीएसआर), बी दत्ता और सीआरसीसी (टेंसा सर्कल),पी के परिडा उपस्थित थे, ।
चोरधरा हाई स्कूल में आयोजित इसी तरह के एक समारोह में,अमित कुमार तिवारी,एजीएम (खनन-टीआईएम) मुख्य अतिथि थे और उन्होंने छात्रों को अध्ययन किट के साथ 590 स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सरपंच (चोरधरा ग्राम पंचायत),रशंती लुगुन,सहायक महाप्रबंधक (सिविल-सीएसआर),बी दत्ता और उप प्रबंधक (खनन),जी एस पल्लई थे।
दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने सभी आवश्यक मदद देने के लिए स्वेच्छा से आगे आए और औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव देकर अपना आभार व्यक्त किया। दोनों स्थानों पर समारोह का समन्वयन उप प्रबंधक (सिविल-सीएसआर-बीआईएम,टीआईएम),अमिय रंजन राउत द्वारा किया गया।