रेणुकूट/ भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक रविवार की शाम को हिंडाल्को माल में स्थित इंडियन कॉफी हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रामाश्रय राय ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का कार्य अत्यंत कठिन होता जा रहा है। उन्होंने सभी पत्रकारों को सावधानीपूर्वक कार्य करने की सलाह दी।
नईम गाजीपुरी ने कहा, “पत्रकारों से सभी को अपेक्षा रहती है, लेकिन मुश्किल समय में उनका कोई साथ नहीं देता है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए ताकि वे सभी चुनौतियों का सामना कर सकें।
बैठक में संगठन के आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में तालिब अंसारी, अमिताभ मिश्रा, जी के मदान, लल्लन गुप्ता, किशन पांडेय, अजय जोहरी, मुन्ना ओझा और आदित्य सोनी शामिल थे। सभी ने बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
बैठक के समापन पर अखिलेश मिश्रा ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद दिया और उन्हें संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सहयोग करने का आग्रह किया। अंत में, सभी पत्रकारों ने आगामी कार्यक्रमों की सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्धता जताई और संगठन की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।