जम्मू-कश्मीर में दूरदराज के क्षेत्रों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और स्थानीय प्रशासन ने बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है जिसके परिणामस्वरूप आने वाले समय में जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि इस समय नियंत्रण रेखा से सटे गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। अब सीमाई क्षेत्रों के लोगों को दो-तीन किलोमीटर जाकर पानी नहीं लाना पड़े इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से परियोजना को पूरा करने में पूरी तरह से जूट गया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हर घर नल से जल अभियान को पूरा करने के लिए जिस तरह अधिकारी सक्रिय हैं वह देखते ही बन रहा है।
बता दें कि मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा देने के पश्चात केंद्र शासित प्रदेश में विकास की कई परियोजनाएं दीं। खासतौर पर विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के क्षेत्रों की दशकों पुरानी समस्याओं को खत्म कर दिया गया है। आज जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के क्षेत्रों या सीमाई इलाकों में जिस तरह का बुनियादी ढांचा देखा जा रहा है, वह कुछ समय पहले तक अकल्पनीय था।