राष्ट्रीय कृषि दिवस पर किसानों को दी गई आधुनिक किसानी का प्रशिक्षण

Spread the love

रेणुकूट ,सोनभद्र। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जयंति के उपलक्ष्य में मनाई जाने वाली राष्ट्रीय कृषि दिवस पर किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित किसान क्लब के अंतर्गत दुद्धी तहसील के चार गांवों के लगभग 142 किसानों ने इस गोष्ठी में भाग लिया।

गोष्ठी में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के कृषि विशेषज्ञ अंकित द्विवेदी ने किसानों को आधुनिक किसानी का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि पारंपरिक खेती के साथ कृषि क्षेत्र में विकसित आधुनिक यंत्रों एवं आधुनिक तकनीकों का किस प्रकार से सामंजस्य बिठाकर किसान अपनी उपज को बढ़ा कर अपनी आमदनी को भी बढ़ा सकते है। इस अवसर पर किसानों को उन्नत किस्म के बीज एवं फलदार पौधे भी वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.