रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया

Spread the love

भदोही । रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह ने 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में माकपोल टेस्ट किया गया। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निग आफिसर 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (अ0जा0) के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 78-भदोही में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाले ई0वी0एम0 व वीवीपैट के कमीशनिंग के उपरान्त 05 प्रतिशत रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 18 मई को देर शाम तक कलेक्ट्रेट के ई0वी0एम0 कमीशनिंग हाल में किया गया।

रिटर्निगं आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का कलेक्ट्रेट के ई0वी0एम0 कमीशनिंग हाल में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त अवसर पर सभी प्रत्याशियों से स्वयं या अपने निर्वाचन अभिकर्ता/प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर माकपोल का अवलोकन किया। माकपोल कर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं ने संतुष्टि व्यक्त किया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published.