माॅक ड्रिल:  सड़क दुर्घटना व आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य का किया गया रिहर्सल

Spread the love

चन्दौली/ जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार समस्त सम्बन्धित विभागों पुलिस/प्रशासन, पीआरवी, फायर सर्विस, एम्बुलेंस, चिकित्सा, एनएचआई आदि द्वारा किसी भी दुर्घटना एवं आपात स्थिति में घटना स्थल तक पहुंचने, घायलों/लोगों को वहां से निकालने, सभी सम्बन्धित को तत्काल सूचना प्रेषित करने, प्राथमिक उपचार देने, अस्पताल पहुंचाने, चिकित्सा उपलब्ध कराने, आवागमन संचालित कराने, घटना स्थल का निरीक्षण करने आदि के बारे आज  माॅक ड्रिल कराया गया, “जिसमें समय लगभग 04:00 थाना कोतवाली चन्दौली अन्तर्गत कटसिला रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दो बसों में आमने-सामने की टक्कर होने और 08-10 लोगों के गम्भीर घायल एवं 35-40 लोगों के घायल होने की सूचना प्रसारित कराई जाती है।” सूचना प्रसारित होते ही तत्काल घटना स्थल पर एडीएम उमेश मिश्रा, एसडीएम सदर अजय मिश्रा, सीओ सदर रामवीर, सीओ यातायात, एफएसओ, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पर्याप्त पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मय पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मय पुलिस बल, पीआरवी वाहन, एनएचआई टीम, एम्बुलेंस आदि मौके पर पहुंच गयीं राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया गया तथा क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा यातायात संचालित कराया गया। 

   जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली  द्वारा बताया गया कि ठंड का मौसम चल रहा है इस दौरान पड़ने वाले कुहासे के कारण दृश्यता भी काफी कम हो जाती है तथा लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत आज यह ड्रिल कराई गई। मॉक ड्रिल से यह सुनिश्चित किया जाता है कि जो निर्धारित प्रक्रिया है उसका पालन हो रहा है या नहीं अथवा इसमें क्या सुधार या बदलाव करने की आवश्यकता है। सभी विभागों का रिस्पांस टाइम कितना है यह भी पता चलता है। मॉक ड्रिल काफी उच्च स्तर का एवं प्रभावशाली रहा। समस्त विभागों को तत्पर रहने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया | सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चन्दौली पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.