खुर्जा परियोजना में मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

Spread the love

बुलंदशहर। खुर्जा परियोजना में दिनांक 09.12.2024 को आग लगने पर बचाव हेतु सुरक्षा संबंधित  मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।  गौरतलब है कि 1320 MW की इस थर्मल परियोजना में LDO (Light Diesel Oil) स्टोरेज टैंक की मौजूदगी सुरक्षा के दृष्टिकोण  से एक संवेदनशील मामला है। कुल क्षमता 2000 किलोलीटर क्षमता वाले टैंक में अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु आनसाईट मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर खुर्जा परियोजना के कार्यपालक निदेशक कुमार शरद ने सभी को अवगत कराया कि LDO  टैंक में अग्नि दुर्घटना होने पर इसमें लगा ऑटोमेटिक सिस्टम अपने आप कार्य करने लगेगा जिसमें मौजूद  फोम एवं वाटर स्प्रिंकलर सिस्टम   आग पर तुरंत काबू कर लेगा। उन्होंने बताया कि अग्नि दुर्घटना होने की स्थिति से निबटने के लिए  हमारे पास 04 फायर टेंडर (वाटर टाइप , फोम टाइप , DCP टाइप एवं फायर जीप विद ट्रेलर पंप ) भी हैं जिससे हम किसी भी अग्नि दुर्घटना पर नियंत्रण कर सकते है |

इस अवसर पर कुमार शरद (कार्यपालक निदेशक),  अनिल त्यागी (AGM),  शैलेश ध्यानी (AGM), श्री मुकुल शर्मा (AGM),  ईश्वर दत्त तिग्गा (AGM), विजय बिष्ट (DGM),  अमरेन्द्र विश्वकर्मा (DGM),  वाई एस नेगी,उप० प्रबंधक (सुरक्षा),  एच० एस० चौहान, अभियंता (सुरक्षा), प्रवीण तिवारी (क्षेत्र अधिकारी), फायर टीम, प्लांट की सिक्यूरिटी  टीम, मेडिकल टीम एवं सुरक्षा विभाग की पूरी टीम मौजूद रही |    

Leave a Reply

Your email address will not be published.