मनरेगा मजदूरों ने जॉब कार्ड डिलीट करने पर घेरा बीडियो दफ्तर

Spread the love

पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को जारी हुआ नोटिस खंड विकास अधिकारी

लौवारी कला गांव के 69 लोगों का जॉब कार्ड डिलीट करने का मामला 

नौगढ़। मनरेगा योजना में  पंजीकृत 69  मजदूरों का जॉब कार्ड डिलीट करने का खामियाजा रोजगार सेवक को भुगतना पड़ा। खंड विकास अधिकारी ने मामले में पंचायत सेक्रेटरी और रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा है। ‌शुक्रवार को दोपहर में जॉब कार्ड डिलीट करने की सूचना मिलने पर लामबंद होकर लौवारी कला गांव के क्षुब्ध महिला और पुरुष मजदूरों ने बीडीओ दफ्तर का घेराव करके प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों ने खंड विकास अधिकारी को गेट पर ही रोक दिया और नारेबाजी करने लगे।  प्रदर्शन में शामिल महिलाएं और पुरुषों ने मजदूरों को काम दो,  मनरेगा में भ्रष्टाचार का खेल बंद करो जैसे नारेबाजी किया। सूचना मिलने के बाद पहुंचे ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने बीच बचाव किया। ‌ खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने लोगों को समझाया- बुझाया। घंटे भर तक चला प्रदर्शन बीडीओ को पत्रक देने के साथ समाप्त हुआ। इस बीच कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। धरना प्रदर्शन करने वालों में मनीषा, हीरावती, कुमारी, मंजू, कमली, आशा, मनीषा, दुर्गा, हीरावती, सिया राम लोचन, शिवपूजन, रामचंदर, रामाशीष, गुलाब, चंद्रिका, रामदेव, काशीनाथ , अखिलेश चिरंजीव, राजकुमार, रामनिहोर आदि शामिल रहे 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published.