एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने 1.50 करोड़ की लागत से रोहनिया, सेवापुरी विधानसभा के 24 सड़कों का किया शिलान्यास

Spread the love

वाराणसी। एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है तथा विकास ही उनका लक्ष्य है। उन्होने गुरुवार को उक्त पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय केसरीपुर रोहनिया में अपनी निधि से 24 सड़कों के शिलान्यास किया। इस अवसर पर मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ तत्काल प्राथमिकता पर पूर्ण कराए।

 इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने कहा जनता का हित उनके लिए सर्वोपरि है तथा क्षेत्र का विकास ही उनका अंतिम लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वे जिधर नजर उठाए, उधर विकास का प्रकाश दिखाई पड़ेगा। लगभग हर गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। इसके अलावा जहा भी पुल-पुलिया है, वहा भी निर्माण कार्य जोरों पर है। किसानों के हित के लिए हर खेत में बिजली की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नल से जल आज हर घर पहुंच गया है। गावो को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जल जीवन हरियाली योजना को चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज चारों तरफ केवल विकास ही विकास दिखाई दे रहा है। केंद्र वी राज्य सरकार अपने संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम कर रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री संजय सोनकर ने किया।

इस अवसर पर रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, विनीता सिंह, राम प्रकाश सिंह,  विजय राज यादव, ओमप्रकाश प्रियदर्शी, सोमनाथ गोड, पवन चौबे, अश्वनी पांडे, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, राजू प्रजापति एवं अवर अभियंता अमरेश बिंद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.