वाराणसी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जीजीआईसी, मलदहिया के सभागार में गुरुवार को जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में नीतीश राय, ज़िला युवा कल्याण अधिकारी, जीजीआईसी प्रिंसिपल निशा यादव, जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन राय, निर्णायक मंडल में रजनी द्विवेदी, चित्रा महरोत्रा, रागिनी प्रजापति एवं युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना यादव, विवेक सिंह, विवेक रंजन, रागिनी सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम में क्वींस इंटर कॉलेज , जीजीआईसी , जगतपुर इंटर कॉलेज, जगतपुर पीजी कॉलेज, बछाव इंटर कॉलेज, बलदेव पीजी कॉलेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज, महामना इंटर कॉलेज, यूपी कॉलेज, राजकीय हाईस्कूल करधना, रामेश्वर महादेव इंटर कॉलेज, कटिंग मेमोरियल, कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज, बंगाली टोला इंटर कॉलेज, अग्रसेन कन्या विद्यालय आदि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से कलाकारों ने प्रतिभाग किया।