विधायक ने कराया एटीएम से अपना स्वास्थ्य परीक्षण
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला खनिज निधि से लगाए गए स्वास्थ्य एटीएम मशीन का उद्घाटन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने फीता काट कर किया इस अवसर पर उन्होंने एटीएम मशीन से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मशीन की स्थिति को जाना ।
उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव के प्रत्येक गरीब जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध एवं स्वास्थ्य परीक्षण मिल सके क्योंकि गरीब जनता का अधिकांश पैसा स्वास्थ्य परीक्षण भी चला जाता है इस एटीएम मशीन से शरीर में स्थित 75 प्रकार के रोगों का पता लगाया जा सकता है जिससे किसी भी व्यक्ति के शरीर का संपूर्ण जांच हो पाएगा और गरीब व्यक्ति अपना निशुल्क जांच कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दवा प्राप्त कर स्वस्थ होगा । पूर्व मंत्री एवं विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उक्त मशीन लगाई जा रही है जिससे सभी को स्वास्थ्य परीक्षण की निशुल्क सुविधा उपलब्ध हो सके यह भाजपा सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है ।एडिशनल सीएमओ ए के राय ने बताया कि इस ए टी एम मशीन से शरीर के ब्लड प्रेशर , शुगर ,हार्ड ,लंबाई सहित 75 प्रकार की जांच होगी।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पर एक महिला चिकित्सक नियुक्त करने सहित वार्ड बॉय नियुक्त करने सहित एक्सरे मशीन लगाने सहित अन्य मांग रखी जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि जल्द ही यहां महिला चिकित्सक की नियुक्ति हो इसके साथ ही एक्सरे मशीन लगाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है ।वार्ड बॉय की नियुक्ति मैं मिर्जापुर पहुंचते ही कर दूंगा । इस अवसर पर अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ,डॉक्टर अभिषेक ,डॉक्टर धनंजय ,डॉक्टर रामनाथ कुशवाहा, चीफ फार्मासिस्ट रमेश चंद्र ,जलालुद्दीन, शिव कुमार सिंह, सीमा ,गीता, पुष्पा सहित अन्य स्टाफ के लोग तथा भारतीय जनता पार्टी अहरौरा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह ,कृष्ण कुमार तिवारी ,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय का किया निरीक्षण
उद्घाटन के पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और सब कुछ ठीक-ठाक पाया इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों एवं स्टाफ को निर्देश दिया कि वह समय का पालन करें चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें ।