म्योरपुर/सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित विरला विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को भारत के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर लगभग साढ़े पांच सौ मरीजों का पंजीयन कराने के साथ जांच ,दवा वितरण और स्वस्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। मेले में स्वास्थ्य,समाज कल्याण,बाल विकास, शिक्षा, कृधि आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी गयी। मुख्यअतिथि विधायक राम दुलार सिंह गोंड़, अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख मॉन सिंह गोंड़ ने कहा कि शुद्ध पानी और पोषण युक्त भोजन से हम स्वास्थ्य रह सकते है इसके लिए खुद को सचेत रहने के साथ सरकार भी विभिन्न योजनाएं चला रही है।कहा कि आने वाले समय मे म्योरपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिला चिकित्सा,आधुनिक जांच के लिए पहचान रखेगा।इसके लिए सरकार से मांग की जा रही है। सी एच सी अधीक्षक डॉ राजीव रंजन, एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्र और बाल विकास की प्रभारी सीडीपीओ सरोज देवी ने स्वास्थ्य, कृषि,बाल विकास आदि योजनाओं की जानकारी दी और घर घर पोषण वाटिका के जरिये हरि साग सब्जी उगाने का आह्वाहन किया। मौके पर पन्ना लाल जायसवाल, आशीष कुमार अशोक कुमार मौर्य, सधीर कुमार गणेश जायसवाल सिंह ,बिट्टू,दीपक सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी सहाय, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, सहित आशा, एन ए एम उपस्थित रही।