मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवापार पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए। जिसमे एक की मौत हो गई।
चार पहिया एक वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार आयूष राज पुत्र अरविंद सिंह, अशोक सिंह पुत्र जोखन, बब्बे पुत्र डिप्पन, राहुल पुत्र ओमप्रकाश व राजेश्वर सिंह पुत्र चेतनारायण समस्त निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा, घायल हो गए।
सूचना के मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना प्रभारी अहरौरा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अहरौरा ले गए। जहां डॉक्टरों द्वारा घायल आयूष राज को मृत घोषित कर दिया। थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।