मिर्ज़ापुर समाचार: 50 किलो गांजा के साथ 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

Spread the love

मिर्जापुर। चुनार कोतवाली पुलिस ने सीखड़ में गंगा नदी किनारे पार्वती मंदिर के पास से मंगलवार को शाम को गांजा के साथ 3 लोगों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

यह जानकारी एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि चुनार कोतवाल नरेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि सीखड़ में गंगा नदी किनारे पार्वती मंदिर के पास गांजा तस्कर मौजूद हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी। उस दौरान मौके से 3 गांजा तस्करी करने वाले मुकेश साहनी निवासी सरैया थाना पड़री, शोएब अंसारी उर्फ साहब निवासी पड़री थाना पड़री तथा दीपक गुप्ता निवासी पड़री को गिरफ्तार किया।

उनके पास से 2 बोरे में भरा 25-25 किलो गांजा बरामद हुआ। 2 बाइक भी बरामद की गई। एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बाहर से मांग के अनुसार गांजा लाकर जिले में विभिन्न स्थानों पर उसे सप्लाई करते हैं। गांजा की बिक्री के मिले पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.