शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में बेहतर कार्य के साथ रामानुजगंज जिला विकास की ओर अग्रसर : मंत्री नेताम

Spread the love

श्री नेताम ने रामानुजगंज में किया 16.39 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
रायपुर, / आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम ने आज अपने बलरामपुर-रामानुजगंज प्रवास के दूसरे दिन रामानुजगंज में 16 करोड़ 39 लाख से भी अधिक की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 123.10 लाख के 20 कार्यों का शिलान्यास एवं 331 लाख की राशि का लोकार्पण शामिल है।

मंत्री ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें खिलाड़ियों की सुविधा हेतु  99.65 लाख की लागत से स्टेडियम निर्माण एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत 2 करोड़ 31 लाख रुपए के विभिन्न कार्य शामिल है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत 901.60 लाख रुपए की लागत से 28 हाट बाजार निर्माण, (महावीरगंज) में 283.60 लाख रुपए की लागत से 5400 मीट्रिक टन गोदाम  निर्माण, कुल 1185.20 लाख की राशि के कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, गणमान्य नागरिक ओम प्रकाश जायसवाल, रमन अग्रवाल,अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.