सहकार से समृद्धि का सपना होगा साकार: मंत्री कश्यप नवागढ़ के बदनारा, कन्हेरा, सत्धा और गोड़गिरी में आज से संचालित होंगे सहकारी बैंक
सहकारी बैंक खुलने से 77 गांवो के 21,000 से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
रायपुर, / सहकारिता मंत्री केदार कश्यप और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बदनारा में आयोजित कार्यक्रम में बेमेतरा जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 4 नवीन शाखा का शुभारंभ किया। बैंक की यह शाखा नवागढ़ के बदनारा, कन्हेरा, सत्धा, गोड़गिरि में संचालित होंगी। इन बैंको के खुलने से अब तेजी के साथ सहकारिता से समुद्धि का सपना साकार होगा। इससे क्षेत्र के 77 गांवों के 21 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत लगभग 24 हजार खातेदारों की संख्या समाहित है। मंत्रीद्वय ने इस मौके पर तीन किसानों को एटीएम कार्ड प्रदान किया।
मंत्री केदार कश्यप ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन चार बैंकों के खुलने से 77 गांवों के 21 हजार से ज्यादा किसानों को इसका सीधा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों से सुगमतापूर्वक धान की खरीदी हो रही है। किसानों को साल भर की मेहनत का फल मिलने लगा है, सरकार की मंशा है कि किसी किसान का धान वापस नहीं जाना चाहिए। हमारी सरकार किसानों के उपज को सही दामों पर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री कश्यप ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह से भटकना न पड़े या परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। शुभारंभ कार्यक्रम को विधायक श्री दीपेश साहू और विधायक ईश्वर साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के.एन. कांडे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।