उपेक्षित है कठपुरवा का मिनी स्टेडियम

Spread the love

करमा, सोनभद्र! (जी जी न्यूज) सदर रावर्ट्सगंज विकास खंड के अंतर्गत  ग्राम पंचायत मदार के कठपूरवां में स्थित मिनी स्टेडियम के मैदान  चारों तरफ घास फूस झाड़ियों से भरा पड़ा है। स्टेडियम उपेक्षित हो गया है ।

बता दें कि सदर  रावर्ट्सगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत मदार के राजस्व गांव कठपुरवा में स्थित मिनी स्टेडियम वर्ष 2002 में जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा करीब 22लाख रुपए की लागत से बना  स्टेडियम में चारों तरफ झाड़ घास फूस जमा पड़ा है स्टेडियम में रखा  सभी खेल सामग्री भी खराब होने लगी है जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है ।यहां विगत कई वर्षों से न तो ब्लॉक स्तर न हीं जिला स्तर कि कोई खेलकूद प्रतियोगिता कराई जा रही है ।जिससे क्षेत्रीय युवाओं बालकों के लिए खेल का मैदान सिर्फ शो पिश बनकर रह गया है। जबकि क्षेत्रीय गुवा खिलाडी पहले प्रतिदिन अभ्यास किया करते थे जिससे वर्ष  2013-2014 में क्षेत्र के कबड्ड़ी की टीम जिसके कोच रहे आशीष सिंह पटेल ने अपनी टीम में खिलाड़ी अरविंद सिंह पटेल,विजयकुमार ,विनोद कुमार,विवेक कुमार,आदि खिलाड़ी  को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करा करके स्थान प्राप्त कर  चुके हैं। जो क्षेत्र के लिए मिशाल है लेकिन क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए यह स्टेडियम सिर्फ शो पिश रह गया है।सम्बंधित लोगों की गैर जिम्मेदारी के कारण यही स्टेडियम उपेक्षित है। जिसके कारण क्षेत्र के युवाओं खिलाड़ियों की रुचि खेल के प्रति धीरे-धीरे कम होने लगा है।क्षेत्रीय खिलाड़ियो, युवाओं ने सम्बन्धित का ध्यानाकृष्ट कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.