खान सुरक्षा में निगाही और कृष्णशिला रहे उत्कृष्ट कोयला क्षेत्र 

Spread the love
???

सोनभद्र/ सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में रविवार को मनाए गए ‘खान सुरक्षा सप्ताह 2020 एवं 2021 के पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न श्रेणियों में सिंगरौली परिक्षेत्र की एनसीएल, सासन एवं जेपी की कोयला खदानों को पुरस्कृत किया गया। जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2020 एवं 2021 के पुरस्कार के चयन के लिए खदानों को उनकी उत्पादन क्षमता के आधार पर उन्हें ‘ए एवं ‘बी’ दो वर्गों में बांटा गया था । 

वर्ष 2021 में उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए बड़ी खदानों के ग्रुप-ए में निगाही क्षेत्र ओवर ऑल विजेता एवं रिलायंस उपविजेता रहा। इसी तरह छोटी खदानों के ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला क्षेत्र पहले और ब्लॉक भी क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा। विद्युत एवं यांत्रिकि (ई॰ एंड एम॰) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रुप ‘ए’ में अमलोरी खदान पहले और खड़िया खदान दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप ‘बी’ में जेपी खदान ने पहला और झिंगुरदा ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया।  उत्कृष्ट उत्खनन कार्यों हेतु ग्रुप ‘ए’ में रिलायंस खदान विजेता और निगाही क्षेत्र उपविजेता बना। ग्रुप ‘बी’ में ब्लाक बी और बीना क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे। आउटसोर्सिंग के क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने में ग्रुप ‘ए’ में जयंत अव्वल और खड़िया दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप ‘बी’ में ब्लाक बी ने प्रथम और कृष्णशिला ने दूसरा पुरस्कार जीता। 

खनन कार्यों में ग्रुप ‘ए’ में जयंत और दूधीचुआ क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे। ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला विजेता एवं झिंगुरदा उपविजेता बना। खान सुरक्षा सप्ताह 2020 एवं 21 पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान लगाई गयी प्रदर्शनी में निगाही क्षेत्र के स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल चुना गया और नेहरु शताब्दी चिकित्सालय एवं खड़िया को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार से नवाज़ा गया । समारोह में निकाली गई विभिन्न क्षेत्रों/इकाइयों की झांकियों में जयंत क्षेत्र की झांकी को प्रथम तथा खड़िया को द्वितीय पुरस्कार मिला। 

वर्ष 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत कोयला क्षेत्र

वर्ष 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बड़ी खदानों के ग्रुप ‘ए में जयंत क्षेत्र  ओवर ऑल विजेता एवं खड़िया क्षेत्र उपविजेता रहा। इसी तरह छोटी खदानों के ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला क्षेत्र पहले और बीना क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा। विद्युत एवं यांत्रिकि (ई॰ एंड एम॰) के क्षेत्र में सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रुप ‘ए’ में अमलोरी खदान पहले और निगाही खदान दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला क्षेत्र ने पहला और झिंगुरदा  ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। उत्कृष्ट उत्खनन कार्यों हेतु ग्रुप ‘ए’ में जयंत क्षेत्र  विजेता और रिलायंस खदान उपविजेता बनी। ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला खदान और जेपी खदान क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे। आउटसोर्सिंग के क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने में ग्रुप ‘ए’ में जयंत अव्वल रहा और खड़िया दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला ने प्रथम और ब्लाक बी ने दूसरा पुरस्कार जीता। खनन कार्यों में ग्रुप ‘ए’ में खड़िया और जयंत  क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे। ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला विजेता एवं ककरी उपविजेता बना। सुरक्षा सप्ताह – 2020 एवं 2021 के दौरान खदानों में किए गए निरीक्षण के आधार पर डंपर रखरखाव, सीपीएच व एचओई में अधिभार पर हॉल रोड के लिए, सब-स्टेशन और ओवर हेड लाइन , एचओई में ओबी बेंचिंग, सुरक्षा प्रबंधन योजना, डंप रखरखाव, धूल पृथक्करण, कार्यशाला, खदान में रोशनी, व एचओई में  हाउस कीपिंग और सुरक्षा, सर्वेक्षण व एचओई में धूल शमन, हाउस कीपिंग, कल्याण, शोवेल रखरखाव व एचओई में बेहतर कल्याण सुविधाओं, तथा सुरक्षा जागरूकता का बेहतर प्रचार, बेंच और साइड की स्थिति, ब्लास्टिंग में विस्फोटक के प्रयोग, ड्रैगलाइन रखरखाव, बिजली की आपूर्ति तथा वीटीसी जैसी विभिन्न श्रेणियों में भी परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.