औरंगाबाद / नबीनगर में एनटीपीसी के सहयोग से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई NSTPS द्वारा अन्न प्रोत्साहन के लिए एक भव्य “मिलेट्स मेला” का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन परियोजना प्रमुख चंदन कुमार सामंता और डिप्टी कमांडेंट राघवेंद्र सिंह ने किया।
मेले में केंद्रीय विद्यालय और बाल भारती स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के लिए विशेष रूप से मिलेट्स जागरूकता कक्षाएं भी आयोजित की गईं। मेले में ज्वार, बाजरा, रागी जैसे अन्न से बने स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल्स सजाई गईं। साथ ही, स्वास्थ्य बढ़ाने वाले खेल और फिटनेस चैलेंज भी आकर्षण का केंद्र रहे।
इस पहल का उद्देश्य कम पानी और कम उपजाऊ मिट्टी में उगाए जाने वाले पोषण से भरपूर मिलेट्स की खेती और खपत को बढ़ावा देना है। अन्न को सुपर फूड, न्यूट्री अनाज और क्लाइमेट स्मार्ट अनाज के रूप में भी जाना जाता है। यह मेला इलाके में मिलेट्स के प्रति जागरूकता और प्रोत्साहन के लिए एक अनोखी और सराहनीय पहल साबित हुआ।