स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार के लिए ग्राम्या संस्थान की पहल
नौगढ़।{ G.G. NEWS} विकास खंड नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान ने आशा फार एजुकेशन और जोमैटो फिटिंग इंडिया के सहयोग से चिराग केंद्र लालतापुर विद्यालय में ‘डेली फिडिंग’ कार्यक्रम की शुरुआत की। सोमवार को इस कार्यक्रम के तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गरम पका हुआ भोजन और नाश्ता प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीओ प्रभात कुमार और सीडब्ल्यूसी के सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। पहले दिन बच्चों को नाश्ते में सूजी का हलवा, दूध और दोपहर के खाने में दाल चावल, मिक्स वेज और मीठा दिया गया। बच्चे गरम नाश्ता और भोजन पाकर बहुत प्रफुल्लित नजर आए। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना है। सभी बच्चे पंक्तिबद्ध होकर एक साथ भोजन करेंगे, जिससे आपसी सौहार्द बढ़ेगा।
ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने गांव गिरांव संवाददाता को बताया कि संस्थान पिछले 20 साल से विकास खंड नौगढ़ में वंचित समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है और किशोरियों को जागरूक कर रहा है। संस्थान के सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को पर्याप्त पोषण न मिलने पर उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस योजना से गरीब बच्चों को पोषण की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। जोमैटो फिटिंग इंडिया की मदद से हर दिन कैलेंडर मीनू के अनुसार नाश्ता और भोजन मिलेगा। साथ ही सप्ताह में चार दिन दूध और मौसमी फल भी दिया जाएगा। इस योजना में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकार मंच की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिखर प्रशिक्षण संस्थान की प्रमुख संध्या झा, किरण, आलोक, भैया लाल, रामविलास, त्रिभुवन, सुनील कुमार, श्री राम, धर्मेंद्र, राजेश, गणेश, मन्नू, ममता व अन्य लोग उपस्थित थे।