धनबाद । बुधवार, को बीसीसीएल के मुख्यालय कोयला भवन में सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विकास बैठक आयोजित की गई। निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता ने की और पी राम , महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) -क्रय ने संचालन किया । इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के अंतर्गत आने वाले बीसीसीएल के वेंडर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को भुगतान में सरलता होगी। इस अवसर पर 22 से ज्यादा वेंडर कोयला भवन में तथा कुछ वेंडर्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा वित्तीय भुगतान पर जानकारी प्राप्त की।
आरएक्सआईएल रिसिवेबल एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड के माध्यम से वित्तीय भुगतान में शीघ्रता पर ट्रेड रिसिवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम(ट्रेड्स), इनवॉइस्मार्ट, तथा एम-1 एक्सचेन्ज के प्रतिनिधियों ने अपनी प्रस्तुति दी। आरएक्सआईएल के माध्यम से सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग, क्रेताओं से अपना पेमेंट कम समय में प्राप्त कर पाएंगे तथा आरएक्सआईएल सेलर/ वेण्डर और क्रेता के बीच कड़ी के रूप में कार्य करेगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) भंडार डॉ एस त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सुरक्षा) आनंद कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी) आर आर करण तथा मुख्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण सम्मिलित हुए।