सोनभद्र। ऊंचडीह वायरल विडियो मामले में रविवार को सोनभद्र विचार मंच के नेता गिरीश पाण्डेय तथा घोरावल विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दूबे ने पीड़ित परिवार के गांव ऊंचडीह पहुंचकर पीड़ित परिवार से की मुलाकात। नेता द्वय ने पीड़ित अमितेश पाण्डेय से घटना के बारे में पूरी जानकारी लेते हुए घटित अमानवीय घटना की निंदा करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। नेता द्वय ने कहा कि अभियुक्तों पर जो धाराएं अभी तक लगीं हैं वो नाकाफी है। धारा बढ़ाने और आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई यदि जिला प्रशासन नहीं करता है तो आगे बड़ा आंदोलन सड़क पर उतरकर किया जायेगा।
इस मौके पर पीड़ित परिवार के सदस्यों के अलावा ऊंचडीह गांव प्रधान, सूर्य प्रकाश चौबे महंत ब्रम्ह बाबा आनंद शुक्ला जी ,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, राजा पाण्डेय, अनुपम तिवारी,सतीश पाण्डेय, चंद्र मोहन मिश्रा, मदन मोहन मिश्रा, निशांत पाण्डेय, वैभव पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।