राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) द्वारा स्वतंत्रता दिवस, 2024 पर सिविक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न बोर्डों द्वारा आयोजित कक्षा-10 और कक्षा-12 की परीक्षाओं में उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए राउरकेला शहर के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अतनु भौमिक ने कक्षा-10 और कक्षा-12 में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 छात्रों को ‘सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार-2023’ प्रदान किया।कक्षा दसवीं श्रेणी में ‘सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार’ के तहत सरस्वती शिशु विद्यामंदिर की श्रुति पंडा ने बी.एस.ई. (ओडिशा) द्वारा आयोजित एच.एस.सी. परीक्षा में टॉपर का पुरस्कार जीता। सी.आई.एस.सी.ई., नई दिल्ली द्वारा आयोजित आई.सी.एस.ई. परीक्षा में संत पॉल स्कूल के पीयूष रंजन पंडा टॉपर रहे। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, राउरकेला की मान्याता सामल ने सी.बी.एस.ई., नई दिल्ली द्वारा आयोजित ए.आई.एस.एस.ई. परीक्षा में टॉप किया।
इसी तरह ओडिशा के उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत 10+2 में, राउरकेला के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से विज्ञान स्ट्रीम की साहिबानाज खातून, कला स्ट्रीम की उजाला जयपुरिया और वाणिज्य स्ट्रीम की सुमन सेठी ने टॉपर्स पुरस्कार प्राप्त किए।
विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम में कक्षा 12 सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में शीर्ष रैंक पाने वालों में क्रमश: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, राउरकेला से तन्मय प्रतिहारी और संचिता बोस और दिल्ली पब्लिक स्कूल से अहाना पटनायक शामिल हैं। विज्ञान स्ट्रीम में आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में संत पॉल स्कूल, हमीरपुर की अनन्या महापात्र और संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, हमीरपुर की सृष्टि बोस ने संयुक्त रूप से टॉप किया। कार्मेल स्कूल, हमीरपुर राउरकेला से आर्ट्स स्ट्रीम की सुभरा श्वेतापद्मा और चिन्मय विद्यालय इंग्लिश मीडियम, राउरकेला से कॉमर्स स्ट्रीम की ईशा अग्रवाल टॉपर रहीं।
प्रत्येक छात्र को 10,000/- रुपये का नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संत पॉल स्कूल, हमीरपुर के पीयूष रंजन पंडा को राज्य में टॉपर होने के लिए 10,000/- रुपये के विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
आर.एस.पी. संचालित स्कूलों के सात छात्रों को भी विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में अपने-अपने स्कूलों में टॉपर होने के लिए नेहरू मेमोरियल पुरस्कार मिला। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शीर्ष रैंक धारक आई.ई.एम.एस., सेक्टर-20 के मोहित पंडा (आई.सी.एस.ई.), आई.ई.एम.एस., सेक्टर-22 की प्रज्ञा परमिता नायक (आई.सी.एस.ई.) और दीपिका इस्पात शिक्षा सदन के रोहित कुमार भल, (ए.एच.एस.सी. परीक्षा) थे। आई.ई.एम.एस., सेक्टर-20 की सुवर्णिका प्रधान, विज्ञान स्ट्रीम की प्रदीप्ता चंद्र गिरी, कला स्ट्रीम की मधुस्मिता गौड़ा और इस्पात विद्या मंदिर से वाणिज्य स्ट्रीम की सुधांशुबाला साहू कक्षा-12 में अव्वल रहीं, जिन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया । प्रत्येक छात्र को 3,000/- रुपये का नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।