रेनूसागर, सोनभद्र / आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुसागर में बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, प्रयागराज के रजिस्ट्रार विवेक तिवारी तथा प्रोफेसर राजेश उपाध्याय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को तकनीकी शिक्षा तथा उच्च शिक्षा में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
संस्थान के रजिस्ट्रार विवेक तिवारी ने अपने संबोधन में छात्राओं को बारहवीं के बाद तकनीकी क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाले ग्रेजुएट कोर्स जिसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, नर्सिंग मैनेजमेंट में होने वाले बीबीए, बीसीए, बीटेक, बीफार्मा जैसे कोर्स के बारे में प्रवेश परीक्षा तथा फीस प्लेसमेंट इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान किया । बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्राओं को मेडल तथा टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डा० ब्रजेश कुमार सिंह, शिक्षक श्री विजय शंकर सिंह, गिरीश कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं राजेश सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।