‘(‘मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में वीरो की गाथा से संबंधित कहानियों का वाचन तथा राशन की दुकानों पर पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया)
चन्दौली/ “आजादी के अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को ह्रदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम मे जनपद चंदौली में आज तीसरे दिन जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयो पर वीरों की गाथा से संबंधित कहानियों का वाचन राष्ट्रभक्ति गीतों तथा जनपद के सभी राशन की दुकानों पर पोस्टर,बैनर के माध्यम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यापकों छात्र – छात्राओं के साथ, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी जिला पूर्ति अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी सभी विद्यालय के अध्यापक छात्र – छात्राए उपस्थित रहे।