एनसीएल में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का हुआ शुभारंभ 

Spread the love

एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में कर्मियों ने हाथ मे माटी लेकर ली पंच प्राण प्रतिज्ञा

सोनभद्र, सिंगरौली/ शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश ” अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। 
इस अवसर पर मुख्यालय में एनसीएल सीएमडी भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण , निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक एवं निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद एवं एनसीएल मुख्यालय से सभी विभागाध्यक्ष एवं श्रमिक संघ प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने हाथों में माटी लेकर पंच प्राण की शपथ ग्रहण की। एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की शुरुआत बड़े ही हर्ष और उल्लास से हुई।  

“मेरी माटी मेरा देश” अभियान पूरे देश में 9-30 अगस्त तक चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की आज़ादी के संघर्ष के दौरान शहीद हुए वीरों का  सम्मान करना है। इस कार्यक्रम के लिए  एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in भी लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनसीएल में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 13 से 15 अगस्त, 2023 के बीच मनाया जाएगा। जिसके तहत कर्मी अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस तारतम्य में विभिन्न जागरूकता रैली, प्रतियोगिताएं भी  आयोजित की जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.