सोनभद्र/सिंगरौली। एनटीपीसी अंकुर योजना के तहत कार्यपालक प्रशिक्षुओं के मार्गदर्शन के लिए उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से परिचित कराया जाता है जिन्हें वे अपना मेंटर मानते है। इस कड़ी में राष्ट्र के विशालतम विद्युत संयंत्र एनटीपीसी-विंध्याचल प्रबंधन द्वारा परियोजना के उमंग भवन सभागार में मेंटर्स के असीमित योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने के उदेश्य से मेंटर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंकुर योजना के हिस्से के रूप में पिछले एक साल में ईटी और नए कर्मचारियों के बीच विकसित हुए खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाना था। मेंटर्स डे के अवसर पर महाप्रबंधक(मानवसंसाधन) पी के बिस्वास ने सभी का स्वागत किया और एनटीपीसी में वर्षों से मनाए जा रहे मेंटर्स डे के महत्व पर जोर दिया।
परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) सत्य फणि कुमार एवं अध्यक्षा, सुहासिनी संघ सरोजा फणि कुमार ने इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिती से इस अवसर को और भी यादगार बना दिया। परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार ने अपने उद्बोधन में इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे प्रत्येक मेंटर्स एक बार अनभिज्ञ होता है। प्रत्येक मेंटीज़ के जीवन में एक मेंटर्स की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होनें यह भी कहा कि मेंटर्स प्रोसेस भविष्य में नए प्रशिक्षुओं की एक नई पीढ़ी को तैयार करने की कुंजी है। साथ ही उन्होंने मेंटर्स के साथ एक पारिवारिक बंधन बनाने पर भी जोर दिया, जो एक दूसरे के विकास के लिए अति आवश्यक है।
मेंटर्स एवं उनके मेंटीस नें प्रबंधन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपने पिछले साल में साथ बिताए पलों को सभी के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम में मेंटर्स एवं मेंटीज़ के मध्य टीम बिल्डिंग के लिए एक मनोरंजक गेम कराया गया। साथ ही प्रतिभागियों की सक्रिय प्रतिभागिता के उद्देश्य से रोमांचक क्विज़ का भी आयोजन किया गया,जिसका आनंद सभी सम्मानित सदस्यों ने उठाया । इस कार्यक्रम के अंत में सभी मेंटर्स को “मेंटर्स सम्मान पुरस्कार” से नवाजा गया, इसके अलावा परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में नए सलाहकारों और प्रशिक्षुओं के लिए एक दिवसीय मेंटरिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण,अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष के साथ-साथ कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।