राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की फरियाद

Spread the love

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने मंगलवार को दुद्धी तहसील सभागार में महिलाओं की समस्याओं को सुनीं। जन सुनवाई के दौरान कुल 8 महिलाओं ने अपनी समस्याओं के संबंध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किए।

नीलम प्रभात ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण करते हुए कार्रवाई की रिपोर्ट राज्य महिला आयोग को भी भेजें। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, वन स्टॉप सेंटर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, दुद्धी महिला थाना प्रभारी सन्तू सरोज आदि मौजूद रहीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.