मेजा ऊर्जा निगम ने किया नए सीईओ एमयूएनपीएल अशेष कुमार चट्टोपाध्याय का स्वागत

Spread the love

प्रयागराज। अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने  पांच दिसंबर 2024 को मेजा ऊर्जा निगम के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। विभिन्न परियोजनाओं के नेतृत्व और विशेषज्ञता के अपने उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड के साथ,  चट्टोपाध्याय मेजा ऊर्जा निगम के विकास के अगले चरण का मार्गदर्शन करेंगे।  अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने  कमलेश सोनी के पश्चिमी क्षेत्र-I मुख्यालय, मुंबई के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्ति के पश्चात मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा का पद ग्रहण किया है। 

 अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने एनआईटी दुर्गापुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह 1987 में इंजीनियरिंग प्रशिक्षुओं (ईटी) के 12वें बैच में एनटीपीसी में शामिल हुए। अपने करियर के दौरान, उन्होंने लंबे समय एनटीपीसी फरक्का में परिचालन विभाग में काम किया। उन्होने एनटीपीसी रिहंद में महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुरक्षण) के रूप में कार्यभार संभाला और उसके पश्चात 2022 में उन्होने रिहंद में परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने एनटीपीसी वल्लूर में परियोजना प्रमुख के रूप में भी काम किया। । मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय एनटीपीसी टांडा में परियोजना प्रमुख के पद पर कार्यरत थे।

मेजा ऊर्जा निगम में वर्तमान में 2×660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां प्रचालन में हैं, और 3×800 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता का दूसरा चरण और ओबरा और अनपरा में 2×800 मेगावाट क्षमता की इकाइयां आने वाली है। श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय के कुशल नेतृत्व में मेजा ऊर्जा निगम सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और नए मील के पत्थर की ओर आगे बढ़ेगा। उनके निर्देशन से, मेजा ऊर्जा निगम की पूरी टीम को विश्वास  है कि परियोजना न केवल अपने लक्ष्यों को पूरा करेगी बल्कि उम्मीदों से बढ़कर सफलता के नए मानक स्थापित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.