प्रयागराज। ‘[मनोज पांडेय] विश्व जल दिवस’ सप्ताह के अवसर पर लोगों के बीच भूजल संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु, मेजा ऊर्जा निगम ने अपने पर्यावरण प्रबंधन विभाग के तहत 29 मार्च, 2022 को कोडहार, सलैया कला और आसपास के गांवों में ‘नुक्कड़ नाटक’ का आयोजन किया। कार्यक्रम में जल संरक्षण प्रथाओं के महत्व और जल उपयोग के अनुकूलन पर चर्चा की गई। इसके अलावा, भूजल की कमी और हम इसे कैसे संरक्षित कर सकते हैं, इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक वॉकथॉन का भी आयोजन किया गया।
पहल की सराहना करते हुए अनिल कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेजा ऊर्जा निगम ने कहा कि मेजा ऊर्जा निगम हमेशा सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और जागरूकता अभियान उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है। कला और नाटक हमेशा जनता पर दीर्घकालिक प्रभाव डालते हैं और ‘नुक्कड़ नाटक’ जागरूकता पैदा करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। पानी सभी प्रकृति की प्रेरक शक्ति है और पानी का संरक्षण हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी होना चाहिए।
इस आयोजन में अखिल के. पी. पट्टनायक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन); अरविंद प्रकाश भारती, उप महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन); सौरभ कुमार पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।