प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम के सीएसआर कार्यक्रम के तहत, आसपास के गांवों के 28 बेरोजगार युवाओं को फोर-व्हीलर मरम्मत एवं रखरखाव और सीएनसी मशीन ऑपरेटर के क्षेत्र में तीन महीने का आवासीय प्रशिक्षण देने के लिए “सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस” (CRISP) भोपाल भेजा गया है।
इस कार्यक्रम में 10 युवाओं को फोर-व्हीलर मरम्मत और रखरखाव में जबकि 18 युवाओं को सीएनसी मशीन ऑपरेटर के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण मेजा ऊर्जा निगम द्वारा पूरी तरह से प्रायोजित है।
कार्यक्रम के उद्घाटन पर विवेक चंद्रा, एजीएम (एचआर), ने प्रशिक्षण की विशेषताओं के बारे में बताया। वहीं, अविजीत चटर्जी, सीजीएम (तकनीकी सेवाएं), ने अपने संबोधन में कौशल विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतिभागियों को उद्योग में बेहतरीन प्रदर्शन की सलाह दी।
इस अवसर पर अजीत बसाक, जीएम (ओ एंड एम), श्री चंद्र शेखर, जीएम (प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन), डॉ. प्रशांत शुक्ला (मुस्कान), मनोज कुमार वर्मा, डीजीएम (एचआर), विवेक चंद्र, डीजीएम (पी एंड एस), राजेश कुमार द्विवेदी (नीम-अध्यक्ष), और ओम सिंह (नीम-महासचिव) भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि CRISP भोपाल उद्योग जगत में काम करने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को तैयार करता है और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा होने पर 100% प्लेसमेंट सुनिश्चित करता है।