मेजा ऊर्जा निगम ने आयोजित किया मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर

Spread the love

प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत 16 नवंबर 2024 को आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से एक मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में परियोजना क्षेत्र के आसपास के 182 ग्रामीणों ने नेत्र परीक्षण करवाया और आंखों की देखभाल के लिए उचित परामर्श प्राप्त किया।

शिविर के दौरान 32 मरीजों को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया, जिनकी सर्जरी महेश नेत्रालय, प्रयागराज में कराई गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मेजा ऊर्जा निगम के सीईओ  कमलेश सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती अनु सोनी उपस्थित रहीं।

सर्जरी के उपरांत आरोग्यम अस्पताल में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्रीमती अनु सोनी ने लाभार्थियों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर कमलेश सोनी ने मरीजों को संबोधित करते हुए आंखों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि मेजा ऊर्जा निगम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

कार्यक्रम में नेत्र विशेषज्ञों ने आंखों की नियमित देखभाल और सुरक्षा के सरल उपायों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओएंडएम)  अजित बसक, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस)  अविजित चैटर्जी, महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग)  अनिल बवेजा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन)  चंद्रशेखर, महाप्रबंधक (सीएंडएम)  पी.के. साबत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा पांडे, मुख्य वित्तीय अधिकारी  अमित रौतेला, मानव संसाधन प्रमुख  विवेक चंद्रा, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और लाभार्थियों के परिवारजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.