मनोज पांडेय
प्रयागराज। 2 अक्टूबर 2023 को मेजा ऊर्जा निगम के परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जिसके बाद स्वच्छता पखवाड़ा: स्वच्छता ही सेवा 2023 के तहत, क्रीड़ा परिषद द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण–सुरक्षा का संदेश देने के लिए ‘प्रभात फेरी’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का समापन कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों एवं अन्य रोमांचक गतिविधियों के साथ हुआ। इस अवसर पर सरित महेश्वरी महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा विजेताओं को पुरष्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सरित माहेश्वरी, जीएम (ओ एंड एम) ने राष्ट्र-निर्माण में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के योगदान पर प्रकाश डाला और युवाओं से इन महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
प्रभात फेरी के माध्यम से अक्टूबर को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मान्यता देते हुए स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता भी फैलाई गई। इसको सार्थक बनाने के लिये प्रतिभागियों ने खासकर महिलाओं नें गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर कार्यक्रम मे जोर-शोर से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एमयूएनपीएल के वरिष्ठ अधिकारी, अपराजिता महिला समाज के सदस्य, विभिन्न कल्याण निकायों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ कर्मी और सृजन-विहार के अन्य निवासी भी उपस्थित रहे।